Caribbean premier league, Ambati Rayudu: भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू एक बार फिर मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. रायडू कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रायडू ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स से आगामी सीज़न के लिए मार्की खिलाड़ी के रूप में करार किया है.


रायडू को मेजर लीग क्रिकेट में सीएसके की फ्रेचाइज़ी टेक्सास सुपर किंग्स ने पहले सीज़न के लिए साइन किया था. हालांकि फिर रायडू ने मेजर लीग क्रिकेट में भाग लेने का फैसला नहीं किया क्योंकि बीसीसीआई ने घोषणा की है कि वह खिलाड़ियों के लिए कूलिंग ऑफ पीरियड नीति पर विचार कर रहा है जिससे उन्हें संन्यास के तुरंत बाद विदेशी लीग में भाग लेने से रोका जा सके. 


हालंकि कूलिंग ऑफ पीरियड नीति पर बीसीसीआई की ओर से फैसला लिया जाना अभी बाकी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रायडू कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले पाते हैं या नहीं. अगर रायडू लीग का हिस्सा बनते हैं तो वो प्रवीण तांबे के बाद सीपीएल में खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. बता दें कि रायडू ने आईपीएल 2023 के बाद संन्यास का ऐलान किया था. वही लेग स्पिनर प्रवीण तांबे के बात करें तो 2020 में वे ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए थे. 


आईपीएल 2023 में ऐसा रहा था रायडू का प्रदर्शन


आईपीएल 2023 में रायडू ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 16 मैच खेले. इन मैचों की 12 पारियों में उन्होंने 15.78 की औसत और 130.28 के स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाए थे, जिसमें उनका हाई स्कोर नाबाद 27 रन रहा था. सीज़न में राडयू के बल्ले से 9 चौके और 7 छक्के निकले थे. 


वहीं पूरे आईपीएल करियर की बात करें तो रायडू ने 203 मैच खेले. इन मैचों की 187 पारियों में उन्होंने 28.05 की औसत और 127.54 के स्ट्राइक रेट से 4348 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


World Cup 2023: विश्वकप के लिए टीम इंडिया शार्दुल ठाकुर को दे सकती है मौका, आकाश चोपड़ा ने बताया कारण