Chris Woakes Doctorate Birmingham University: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने डॉक्टरेट बनने के अपने लंबे समय के सपने को पूरा कर लिया है. बुधवार (7 दिसंबर) को उन्होंने डॉक्टरेट की मान्यता के लिए बर्मिंघम यूनिवर्सिटी को धन्यवाद दिया. ऐसा कहा जाता है कि क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई करना कड़ी चुनौती होता है, लेकिन क्रिस वोक्स ने इसे आसान बना दिया. डॉक्टरेट की उपाधि पाने के बाद अब वह डॉक्टर क्रिस वोक्स बन गए हैं. बर्मिंघम यूनिवर्सिटी द्वारा सम्मानित किए जाने की वजह से वोक्स पाकिस्तान दौरे पर नहीं जा पाए थे. 


अब क्रिकेट पर फोकस


डॉक्टरेट की उपाधि हासिल करने के बाद इंग्लैंड के हरफनमौला क्रिकेटर क्रिस वोक्स आगामी घरेल सत्र और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के इच्छुक हैं. हालांकि वह आईपीएल 2023 में नहीं दिखेंगे क्योंकि उन्होंने नीलामी के लिए अपना नामांकन नहीं कराया था. वोक्स इंग्लैंड की टेस्ट टीम का अभिन्न अंग हैं. जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ उनकी उपस्थिति टीम के आक्रमण को और पैना बनाती है. साल 2023 में एशेज की मेजबानी इंग्लैंड करेगा. जिसे देखते हुए वोक्स खुद को फिट रखने लिए अभ्यस्त थे. वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से एशेज ट्रॉफी वापस लेने की कोशिश करेंगे. 


टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल राउंड 


आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का अंतिम राउंड शुरू हो चुका है. हाल में ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट में वेस्टइंडीज को 164 रन से शिकस्त दी. इसी दौरान इंग्लैंड ने रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान को 74 रन से पीट दिया. इस हार के बाद पाकिस्तान कि उम्मीदें चैंपियनशिप के फाइऩल में पहुंचने की थोड़ी धूमिल हुई हैं लेकिन समाप्त नहीं. आने वाले वक्त में खेली जाने वाली चार टेस्ट सीरीज से तय होगा कि कौन-कौन टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगीं. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल प्वाइंट्स में शीर्ष पर बरकरार है. 


यह भी पढ़ें:


IPL 2023 Auction: इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकती है सबसे ज्यादा कीमत, जानें लिस्ट में कौन कौन है शामिल


AUS vs WI: स्टीव स्मिथ को एक बार फिर मिली ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान, पैट कमिंस दूसरे टेस्ट बाहर