Ben Duckett Statement Making Buzz: इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट ने भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के बीच एक बयान देकर खूब सुर्खियां बटोरीं. भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज का समापन 12 फरवरी, बुधवार को हो गया, लेकिन डकेट का बयान अब तक चर्चा का विषय बना हुआ है. डकेट ने अपने बयान में कहा था कि उन्हें भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-3 से हारने की कोई परवाह नहीं होगी क्योंकि वह मेन इन ब्लू को चैंपियंस ट्रॉफी में हराएंगे.
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 09 फरवरी को खेला गया था. मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी. इस मैच के बाद डकेट ने कहा था कि अगर इंग्लैंड वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ 0-3 से भी हार जाता है, तो उन्हें फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वह टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराएंगे. डकेट इस इस बयान पर दिग्गजों ने भी रिएक्शन दिए.
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा और पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने डकेट के बयान पर दिलचस्प रिएक्शन दिए. हालांकि खुद बाद में डकेट ने भी अपने बयान पर सफाई दी. सफाई देते हुए डकेट ने कहा था कि साफ कर दूं कि टीम के रूप में हम नतीजा चाहते हैं और भारत के साथ खेलना सबसे बड़ी सीरीज में से एक है. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी और सही वक्त पर टॉप पर पहुंचना ही हमारा टारगेट है. डकेट ने एक्स पोस्ट पर रिप्लाई देते यह सफाई पेश की थी. तो आइए देखते हैं कि डकेट के बयान कैसे सुर्खियां बटोरीं.
डकेट के बयान पर आकाश चोपड़ा का रिएक्शन
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा मशहूर कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने डकेट के बयान पर रिएक्शन देते हुए कहा, "भारत-इंग्लैंड सीरीज बने डकेट के कॉमेंट के बगैर अधूरी है. उन्होंने कहा था कि वनडे सीरीज 3-0 से हारने पर फर्क नहीं पड़ेगा. हम भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले में हारना चाहते हैं."
डकेट के बयान पर अश्विन का रिएक्शन
रविचंद्रन अश्विन ने डकेट के बयान पर रिएक्शन देते हुए कहा, "फर्क नहीं पड़ता कि डकेट ने क्या कहा, लेकिन इस सीरीज की हार उनके आत्मविश्वास पर बड़ा डेंट डालेगी." अब देखना दिलचस्प होगा कि डकेट के बयान के हिसाब से इंग्लिश टीम चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा प्रदर्शन करती है.
ये भी पढ़ें...
IPL के इन 6 खिलाड़ियों को मिलेगी चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी से ज्यादा सैलरी; जानें रकम