T20 World Cup 2022, Mark Wood: आज T20 वर्ल्ड कप 2022 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया. वहीं, इस मैच के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने इस टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद फेंकी. दरअसल, मार्क वुड ने इंग्लैंड की पारी के छठे ओवर के दौरान 5 गेंदें 150 किमी/घंटा से ज्यादा की स्पीड की फेंकी. उस वक्त न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स स्ट्राइक पर थे. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स मार्क वुड की स्पीड देखकर हैरान रह गए.


ग्लेन फिलिप्स रहे गए हैरान...


दरअसल, मार्क वुड के उस ओवर की आखिरी गेंद की स्पीड सबसे ज्यादा थी. स्पीड गन पर इस गेंद की स्पीड 155 किमी/घंटा मापी गई. यह इस टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद है. हालांकि, इससे पहले भी यह रिकार्ड मार्क वुड के नाम था. तब उन्होंने 154 किमी प्रतिघंटा स्पीड की गेंद फेंकी थी. वहीं, आज के मैच में फेंकी गई इस सबसे तेज गेंद पर कीवी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स हैरान रह गए. लिहाजा, गेंद ग्लेन फिलिप्स बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे बाउंड्री पार चली गई.






मार्क वुड ने फेंकी टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद


वहीं, मार्क वुड की इस गेंद की स्पीड देख ग्लेन फिलिप्स हैरान रह गए और हैरानी भरा रिएक्शन दिया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में मार्क वुड के बाद दक्षिण अफ्रीका एनरिक नॉर्खिया दूसरे नंबर पर हैं. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने 153 किमी/घंटा की स्पीड से गेंद फेंकी है.


ये भी पढ़ें-


ENG vs NZ T20 Score: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से हराया, बटलर-कर्रन का शानदार प्रदर्शन


T20 World Cup 2022: Arshdeep Singh के प्रदर्शन से खुश हुए कोच राहुल द्रविड़, बुमराह को लेकर कही यह बात