Alastair Cook: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने क्रिकेट के सभी रूपों से अलविदा कह दिया है. कुक ने इंग्लैंड के लिए सालों तक ओपनिंग बल्लेबाजी की थी. हालांकि, उन्होंने सितंबर 2018 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में खेल रहे थे. अब उन्होंने 38 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है. एलिस्टर कुक इंग्लैंड के लिए टेस्ट फॉर्मेट में दस हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं.


एलिस्टर कुक ने पिछले कई सालों से क्रिकेट में हजारों रन बनाए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 161 मैच खेले थे, जिनकी 291 पारियों में उन्होंने 12,472 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 45.35 रहा था, जबकि बेस्ट स्कोर 294 रनों का था. कुक ने अपने टेस्ट करियर में 33 शतक और 57 अर्धशतक लगाए थे.


शानदार रहा कुक का रेड बॉल करियर


वहीं वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 92 मैचों की 92 पारियों में 36.40 की औसत और 77.13 की स्ट्राइक रेट से 3204 रन बनाए थे. इस दौरान कुक ने 5 शतक और 19 अर्धशतकीय पारियां खेली थी. वहीं, टी20 फॉर्मेट में कुक ने सिर्फ 4 मैचों में कुल 61 रन बनाए थे.


इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में एलिस्टर कुक का करियर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने कुल 352 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनकी 619 पारियों में 46.41 की औसत से 26,643 रन बनाए हैं. इस दौरान कुक ने 74 शतक और 125 अर्धशतकीय पारियां खेली थी. फर्स्ट क्लास करियर में कुक ने कुल 386 कैच भी पकड़े हैं. 


कुक ने इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू 2006 में भारत के खिलाफ नागपुर में किया था. उसके बाद उन्होंने सितंबर 2018 में सिर्फ 33 वर्ष की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके अपना पूरा फोकस इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट खेलने में लगा दिया था. अब उन्होंने क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास ले लिया है.


यह भी पढ़ें: उसैन बोल्ट ने की सबसे तेज बनने की चर्चा, तो विराट कोहली ने दिया मजेदार जवाब