IND vs ENG Stats & Records: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से हो रहा है. भारतीय टीम जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी. वहीं, इंग्लैंड टीम भारतीय सरजमीं पर 12 सालों के सूखों को खत्म करना चाहेगी. दरअसल, भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड ने आखिरी बार टेस्ट सीरीज 2012 में जीता था. क्या इस सीरीज में इंग्लैंड के बैट्समैन टीम इंडिया के स्पिनरों के सामने 'बैजबॉल' जारी रखेंगे? बहरहाल, आज हम सारे जरूरी सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे.


क्या कहते हैं आंकड़ें?


अब तक टेस्ट फॉर्मेट में भारत और इंग्लैंड का 131 बार आमना-सामना हुआ है. इग्लैंड को 50 मैचों में जीत मिली है. वहीं, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 31 मैचों में हराया है. इसके अलावा 50 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. इस तरह आंकड़ें बताते हैं कि भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों में हालात बदल चुके हैं. खासकर, भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड टीम जीत के लिए तरस रही है, लेकिन तकरीबन 12 सालों का सूखा खत्म नहीं हुआ है.


भारतीय सरजमीं पर संघर्ष करती रही है इंग्लैंड टीम...


भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैचों में अंग्रेज संघर्ष करते रहे हैं. आंकड़ें भी इस बात की तस्दीक करते हैं. अब तक भारतीय सरजमीं पर भारत और इंग्लैंड की टीमें 64 बार आमने-सामने हुई है. जिसमें टीम इंडिया को 22 मैचों में जीत मिली है. वहीं, इंग्लैंड ने 14 मैचों में भारतीय टीम को हराया है. साथ ही 28 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. इस तरह आंकड़ें बताते हैं कि भारतीय सरजमीं पर टेस्ट जीतना अंग्रेजों के लिए आसान नहीं होगा. खासकर, टीम इंडिया के स्पिनर अंग्रेज बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी करेंगे. हालांकि, यह देखना देखना मजेदार होगा कि इंग्लैंड टीम 'बैजबॉल' स्टाइल में खेलना जारी रखती है या फिर अपनी रणनीति में बदलाव करती है?


भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल-


पहला टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम
तीसरा टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
चौथा टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5वां टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला


पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया-


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान


इंग्लैंड टीम-


बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड


ये भी पढ़ें-


Watch: केएस भरत ने भगवान राम को समर्पित किया अपना शतक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विकेटकीपर बल्लेबाज का खास अंदाज


IND vs ENG: 'स्पिनर्स भारत को टेस्ट सीरीज जिताएंगे', पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने ही कर दी अपनी टीम के हारने की भविष्यवाणी