AUS vs ENG Playing XI: गुरूवार से ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें केनिंगटन ओवल के मैदान पर आमने-सामने होगी. वहीं, इस मैच के लिए बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. दरअसल, इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. ओवल टेस्ट के लिए बेन स्टोक्स की टीम ने बिना बदलाव के मैदान पर उतरने का फैसला किया है. 


ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट केनिंगटन ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.


इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन-


बैन डकैट, जैक क्राउली, मोइन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन






ओवल के मैदान पर खेला जाएगा आखिरी टेस्ट


वहीं, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की बात करें तो पैट कमिंस की अगुवाई वाली कंगारू टीम 2-1 से आगे है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले और दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराया. हालांकि, इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की. लेकिन सीरीज का चौथा मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 से आगे है. बहरहाल, इंग्लैंड टीम की नजर पांचवें टेस्ट को जीतकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म करने की होगी. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के खिलाड़ी ओवल के मैदान पर किस तरह का खेल दिखाते हैं? दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने एशेज ट्रॉफी रिटेन कर लिया है. अगर इंग्लैंड आखिरी टेस्ट मैच जीत भी लेती है तो एशेज ट्रॉफी पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा रहेगा.


ये भी पढ़ें-


MLC 2023: सुपर किंग्स और सीटल ऑर्कस के बीच खेला जाएगा पहला क्वॉलीफायर, जानें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्ट्रीमिंग समेत पूरी डिटेल्स


MLC 2023: सीटल ऑर्कस के खिलाफ हार कर भी प्लेऑफ में पहुंची कॉयरन पोलार्ड की एमआई न्यूयॉर्क, जानें मैच का हाल