ECB approves Ashes series: क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस साल होने वाले एशेज दौरे को सशर्त मंजूरी दे दी है. इंग्लैंड के कई क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया में कड़े क्वारंटीन नियमों और 11 हफ्ते तक चलने वाले लंबे दौरे पर परिवार को साथ ले जाने की अनिश्चितता को देखते हुए चिंता व्यक्त की थी. सबसे पहले कप्तान इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने इसे लेकर आवाज़ उठाई थी. इसके बाद टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी नियमों में ढ़ील देने और परिवार को साथ लाने की अनुमति देने की बात कही थी.


ईसीबी ने शनिवार को बयान में कहा, "हाल के हफ्तों में हमने इंग्लैंड के पुरुष एशेज दौरे पर आगे बढ़ने में उत्कृष्ट प्रगति की है. आगे की प्रगति को सुविधाजनक बनाने और टीम का चयन करने की अनुमति देने के लिए, ईसीबी बोर्ड ने 09 अक्टूबर को बैठक की और दौरे को आगे बढ़ाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी." 


हालांकि, अभी भी कुछ मुद्दों पर चर्चा बाकी है, जिन्हें इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फ्लाइट में चढ़ने से पहले सुलझा लिया जाएगा. बयान में आगे कहा गया, "यह फैसला हमारे यात्रा करने से पहले कई महत्वपूर्ण शर्तों को पूरा करने के अधीन है. हम आने वाले दिनों में इन मामलों को सुलझाने में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से जारी सहायता की आशा करते हैं." बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच आठ दिसंबर को ब्रिस्बेन में होना है. 


एशेज़ सीरीज़ का पूरा शेड्यूल


पहला टेस्ट- 08-12 दिसंबर (ब्रिस्बेन)


दूसरा टेस्ट- 16-20 दिसंबर (एडिलेड)


तीसरा टेस्ट- 26-30 दिसंबर (मेलबर्न)


चौथा टेस्ट- 05-09 जनवरी (सिडनी)


पांचवां टेस्ट- 14-18 जनवरी (पर्थ)