Pakistan vs England 2nd Test Multan: मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 26 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही बेन स्टोक्स की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. इंग्लैंड से मिले 355 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 328 रनों पर ऑलआउट हो गई.


काम नहीं आई सऊद शकील की जुझारू पारी


पहली पारी में 79 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 275 रनों पर सिमट गई थी. इस तरह टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान को 355 रनों का लक्ष्य मिला. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और अबदुल्लाह शफीक ने पारी की शुरुआत की, क्योंकि इमाम उल हक इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. 


रिजवान और शफीक ने पाकिस्तान को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. 66 रनों के कुल स्कोर पर रिजवान (30) पवेलियन लौट गए. हालांकि, इसके कुछ ही देर बाद कप्तान बाबर आज़म अपना विकेट गंवा बैठे. बाबर सिर्फ एक रन ही बना सके. रिजवान को जेम्स एंडरसन और बाबर को ओली रॉबिन्सन ने बोल्ड किया. इसके बाद 83 के कुल स्कोर पर शफीक (45) भी पवेलियन लौट गए.


इंग्लैंड ने पाकिस्तान से छीना मैच


सिर्फ 83 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान की टीम मुश्किल में थी. इसके बाद चोटिल इमाम उल हक और सऊद शकील ने चौथे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी की. इन दोनों ने पाकिस्तान की शानदार वापसी कराई. हालांकि, 60 के निजी स्कोर पर इमाम आउट हो गए. 


चौथे दिन सऊद और फहीम अशरफ बल्लेबाजी के लिए आए. दोनों ने पहले आधे घंटे विकेट नहीं गिरने दिया. हालांकि, जो रूट ने फहीम (10) को आउट कर मैच फिर इंग्लैंड की टीम की वापसी करा दी. 


इसके बाद सऊद और ऑलराउंडर मोहमम्द नवाज ने मैच पलट दिया. दोनों के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई. 290 रनों पर जब पाकिस्तान के सिर्फ 5 विकेट गिरे थे तो ऐसा लग रहा था कि मानो पाकिस्तान की टीम यह मैच जीत लेगी.


शतक से चूके सऊद शकील


नवाज 45 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सऊद शकील भी 94 रनों पर आउट हो गए. अंत में आगा सलमान और अबरार अहमद ने नाबाद 20 और 17 रनों की जुझारू पारियां खेलीं, लेकिन यह दोनों भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.


इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में मार्क वुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं जेम्स एंडरसन औऱ ओली रॉबिन्सन को दो-दो विकेट मिले. इसके अलावा जैक लीच और जो रूट को एक-एक सफलता मिली.