AUS Vs ENG 3rd ODI: इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. हैरी ब्रूक की अगुवाई वाली इंग्लैंड मे डकवर्थ लुईस नियम से ऑस्ट्रेलिया को 46 रनों से हराया. इस तरह इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया का लगातार 14 वनडे जीतने का सिलसिला रोक दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 304 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 37.4 ओवर में 4 विकेट पर 254 रन बनाए. इसके बाद आगे का खेल नहीं हो सका. इस तरह इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम से विजेता घोषित किया गया.

Continues below advertisement

हैरी ब्रूक और विल जैक्स की तूफानी पारी

इंग्लैंड के लिए कप्तान हैरी ब्रूक ने नाबाद शतकीय पारी खेली. हैरी ब्रूक 94 गेंदों पर 110 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 2 छक्के जड़े. विल जैक्स ने 82 गेंदों पर 84 रनों का योगदान दिया. इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, लियम लिविंगस्टोन 20 गेंदों पर 33 रन बनाकर नाबाद रहे. लियम लिविंगस्टोन ने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए.

Continues below advertisement

ऐसा रहा ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का हाल

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन को कामयाबी मिली. मिचेल स्टार्क ने 8 ओवर में 63 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं, कैमरून ग्रीन ने 6 ओवर में 45 रन देकर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. लेकिन इसके अलावा जोश हेजलवुड, सीन एबॉट, ऑरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल और मैथ्यू शॉर्ट को कामयाबी नहीं मिली.

ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ चमके

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 304 रनों का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा 65 गेंदों पर 77 रन नॉटआउट बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 82 गेंदों पर 60 रनों का योगदान दिया. जबकि ऑरोन हार्डी ने 26 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल 25 गेंदों पर 30 रन बनाकर पवैलियन लौटे.

ये भी पढ़ें-

Most Runs In 2024: विराट-रोहित-पंत नहीं, बल्कि इस साल इस भारतीय ने बनाए सबसे ज्यादा रन, टॉप-3 में शुभमन गिल भी शामिल

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने मुंबई में किया करोड़ों का इन्वेस्टमेंट, मां के साथ मिलकर खरीदा आलीशान अपार्टमेंट