Ben Stokes Century: लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार शतक जड़ा. बेन स्टोक्स ने लगातार 3 छक्के लगाकर शतक का आंकड़ा छुआ. इंग्लैंड के कप्तान ने कैमरून ग्रीन के लगातार 3 गेंदों पर 3 छक्के जड़े. खबर लिखे जाने तक बेन स्टोक्स 147 गेंदों पर 108 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक वह अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के जड़ चुके हैं.


इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य


वहीं, इस मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य है. खबर लिखे जाने तक मेजबान इंग्लैंड 6 विकेट पर 243 रन बना चुकी है. अब इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 70 ओवर में 128 रनों की दरकार है. इस वक्त इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच सातवें विकेट के लिए 31 गेंदों पर 50 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.


अंग्रेज बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, बेन स्टोक्स पर टिकी उम्मीदें


इससे पहले इंग्लैंड के ओपनर बेन डकैट ने 112 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके जड़े. हालाकि, इसके अलावा जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक और जॉनी बेयरस्टो जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया, लेकिन बेन स्टोक्स के शतक की बदौलत मेजबान टीम मैच में बनी हुई है. बेन स्टोक्स की तूफानी बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ महज 31 गेंदों पर 50 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है, लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने महज 1 रन बनाए हैं.


अब तक ऐसा रहा है कंगारू गेंदबाजों का हाल


ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की बात करें तो अब तक मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट झटके हैं. जबकि जोश हेजलवुड को 1 कामयाबी मिली. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की नजर बेन स्टोक्स को जल्द से जल्द पवैलियन भेजने पर होगी. अब पांचवें दिन 70 ओवर का खेल बचा हुआ है, जबकि इंग्लैंड को 128 रन बनाने हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 4 विकेट चाहिए.


ये भी पढ़ें-


इंग्लैंड के PM ऋषि सुनक ने बताया अपने फेवरेट क्रिकेटर का नाम, सचिन-कोहली और धोनी-रोहित का नहीं लिया नाम


World Cup 2023: 'भारत-पाक मैच से बेहतर भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच...', जानिए सौरव गांगुली ने ऐसा क्यों कहा