ENG Vs WI 3rd Test: वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में शुक्रवार को ट़ॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. तीन मैचों की यह टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. इस मैच को जीतने वाली टीम विजडन ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी.


फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों में बदलाव किए गए हैं. विंडीज ने इस मैच में एक बदलाव किया है. अल्जारी जोसेफ के स्थान पर रखीम कोर्नवाल को जगह मिली है. हालांकि माना जा रहा था कि खराब फॉर्म में चल रहे ओपनर कैम्पवेल और स्टार बल्लेबाज होप को इस मैच से बाहर किया जा सकता है, लेकिन वह अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं.



इंग्लैंड टीम में जैक क्रॉले और सैम कुरैन के स्थान पर जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर आए हैं. इंग्लैंड ने आखिरी मैच में अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया है. इंग्लैंड ने यह फैसला इसलिए भी लिया है क्योंकि स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स तीसरे टेस्ट में गेंदबाजी नहीं करेंगे.


बता दें कि दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. वेस्टइंडीज की टीम ने पहले मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए 113 रन से जीत दर्ज करने में कामयाब रही. वेस्टइंडीज के कप्तान होल्डर ने दूसरे बार ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.


टीमें


इंग्लैंड : जोए रूट (कप्तान), रोरी बर्न्‍स, डॉम सिब्ले, बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, डोम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन.


वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पवेल, शई होप, शारमाह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जर्मने ब्लैकवुड, शेन डॉवरिच (विकेटकीपर), रखीम कोर्नवाल, केमार रोच और शैनन गैब्रिएल


IPL 2020: 19 सितंबर को होगा टूर्नामेंट का आगाज, 8 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल