ENG Vs WI 2nd Test Day 4 Tea: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की सीरीज में वापसी करने की उम्मीदें लगभग खत्म होती जा रही हैं. वेस्टइंडीज ने टेस्ट के चौथे दिन चायकाल तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 227 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड ने पहली पारी में नौ विकेट पर 469 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी. इस लिहाज से विंडीज अभी इंग्लैंड के स्कोर से 242 रन पीछे है, जबकि उसके छह विकेट शेष है.


मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका था. चौथे दिन विंडीज ने एक विकेट के नुकसान पर 32 रनों के साथ दिन की शुरुआत की और लंच तक दो विकेट पर 118 रन बना लिए थे. मेहमान टीम ने लंच के बाद इस स्कोर से आगे खेलना शुरू किया.



क्रैग ब्रैथवेट ने 41 रन से जबकि शाई होप ने 25 रन से आगे खेलना शुरू किया. दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की. इसके बाद होप 71 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 25 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सैम कुरेन ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया.


टेस्ट का नतीजा आना मुश्किल


होप के आउट होने के बाद ब्रैथवेट ने शामा ब्रूक्स के साथ चौथे विकेट के लिए 76 रन जोड़े. इसके बाद ब्रैथवेट भी टीम के 199 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौट गए. ब्रैथवेट ने 165 गेंदों पर आठ गेंदों की मदद से 75 रनों का योगदान दिया.



चायकाल के समय ब्रूक्स 115 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 60 और रोस्टन चेज 21 गेंदों पर आठ रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 28 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन ने अब तक दो और डोमिनीक बेस तथा बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया है. अब वेस्टइंडीज की टीम फॉलोऑन बचाने से महज 42 रन दूर है.


अगर इंग्लैंड को इस टेस्ट मैच में दोबारा बल्लेबाजी करनी पड़ जाती है तो नतीजा आने की संभावना नहीं के बराबर है. वेस्टइंडीज की टीम ने पहला टेस्ट जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है.


पाकिस्तान टीम को लगा झटका, चोट की वजह से बाहर हुआ यह खिलाड़ी