पाकिस्तान टीम को लगा झटका, चोट की वजह से बाहर हुआ यह खिलाड़ी

एबीपी न्यूज़, एजेंसी   |  19 Jul 2020 08:25 PM (IST)

पाकिस्तान टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब खिलाड़ी की चोट ने टीम की चिंता बढ़ा दी है.

इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान टीम को एक बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज खुशदिल शाह चोट के कारण तीन सप्ताह के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को इसकी जानकारी दी. शाह इस समय इंग्लैंड में मौजूद पाकिस्तान की टीम का हिस्सा हैं, जो अगस्त में होने वाली सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है.

पीसबी ने कहा, 

बाएं हाथ के बल्लेबाज खुशदिल शाह डर्बी में शनिवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रेक्च र के कारण तीन हफ्ते तक बाहर हो गए हैं. खुशदिल टीम के सदस्यों के बीच आपस में चल रहे चार दिवसीय मैच का हिस्सा नहीं हैं और वह दूसरे चार दिवसीय मैच में भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे जो 24 से 27 जुलाई तब डर्बी में खेला जाएगा.-

पीसीबी ने हालांकि कहा कि हड्डी रोग विशेषज्ञ, टीम डॉक्टर और टीम फिजियो को उम्मीद है कि वह अगले हफ्ते के अंत से ट्रेनिंग शुरू कर पाएंगे. 25 वर्षीय बल्लेबाज ने पाकिस्तान के लिए अब तक एकमात्र टी 20 मैच खेला है. उन्हें पाकिस्तान की राष्टीय टीम के लिए टेस्ट और वनडे में पदार्पण करना है.

पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट और इतने ही टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी. पहला टेस्ट ओल्ड ट्रेफर्ड में पांच अगस्त से खेला जाएगा.

क्वारंटीन पीरियड पूरा कर चुकी है पाकिस्तानी टीम

पाकिस्तान के 19 खिलाड़ी जून के आखिरी हफ्ते में ही इंग्लैंड पहुंच गए थे. इस बाद तीन हिस्सों में वो 10 खिलाड़ी भी टीम के साथ जुड़े जिनकी इंग्लैंड रवाना होने से पहले कोविड 19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दावा किया था कि उनके किसी भी खिलाड़ी में कोरोना के लक्षण नहीं थे.

बांग्लादेश बोर्ड ने खेल पटरी पर लाने की कोशिशें शुरू की, ट्रेनिंग पर लौटे खिलाड़ी

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.