ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को 229 रनों से दी मात, क्लासेन के तूफान के बाद गेंदबाजों ने किया कमाल

ENG vs SA: 400 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 170 रन ही बना सकी. इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने 229 रनों की विशाल जीत दर्ज की.

एबीपी लाइव Last Updated: 21 Oct 2023 08:38 PM

बैकग्राउंड

भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 20वें मैच में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टक्कर दक्षिण अफ्रीका के साथ है. इस वर्ल्ड में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका...More

ENG vs SA Full Match Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रनों से हराया

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका ने इतिहास रच दिया. दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रनों के विशाल अंतर से हराया. वनडे में इंग्लैंड की यह सबसे बड़ी हार है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलने के बाद हेनरिक क्लासेन के तूफानी शतक की बदौलत 399 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 170 रन ही बना सकी. गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएटजी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं लुंगी नगिदी और मार्को यानसेन को दो-दो सफलता मिलीं. इस विश्व कप में इंग्लैंड की यह तीसरी हार है.