Lord's Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट (Lord's Test) के पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा. दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों ने लॉर्ड्स की पिच पर कहर बरपा दिया. पहले इंग्लिश बॉलर्स ने न्यूजीलैंड को महज 132 रन पर समेट दिया. बाद में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भी दिन का खेल खत्म होने तक 7 इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया.


एंडरसन की दमदार वापसी
39 वर्षीय जेम्स एंडरसन ने इस मैच से अपनी जोरदार वापसी की. एशेज सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. पिछले एक दशक में पहली बार था जब एंडरसन को प्रदर्शन के आधार पर टीम से बाहर रखा गया था. हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज हारने और वर्तमान में कई इंग्लिश गेंदबाजों की इंजरी के चलते एंडरसन को टीम में वापस लाया गया. उन्होंने आते ही न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी को पवेलियन भेज दिया. उन्होंने 66 रन देकर 4 विकेट झटके.


डेब्यू मैच में मैथ्यू पॉट्स ने किया कमाल
काउंटी चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन के बाद मैथ्यू पॉट्स को इंग्लिश टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने डेब्यू मैच में ही 4 विकेट झटके. पॉट्स ने महज 9 ओवर गेंदबाजी की और 13 रन देकर न्यूजीलैंड के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन उनका पहला इंटरनेशनल शिकार बने.


गेंदबाजों ने कराई न्यूजीलैंड की वापसी
पहली पारी में महज 132 रन पर ऑलआउट होने वाली न्यूजीलैंड की वापसी गेंदबाजों ने कराई. कीवी तेज गेंदबाजों ने दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के 116 रन पर ही 7 विकेट झटक लिए. टीम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमिसन को 2-2 विकेट मिले, वहीं ग्रेंडहोम को 1 विकेट हासिल हुआ. इंग्लिश बल्लेबाजों ने अपनी पहली पारी की शुरुआत बेहद अच्छी की थी. पहले विकेट के लिए सलामी जोड़ी ने 59 रन जोड़े लेकिन इसके बाद विकटों की झड़ी लग गई. 41 रन के अंदर-अंदर इंग्लैंड ने अपने 7 विकेट गंवा दिए.


यह भी पढ़ें-


Finalissima 2022: फुटबॉल इतिहास के तीसरे फाइनलिस्सिमा में अर्जेंटीना बना चैंपियन, इटली को 3-0 से हराकर जीता टाइटल


Wriddhiman Saha का करियर खत्म होने के लगाए जा रहे थे कयास, IPL 2022 में दमदार प्रदर्शन से दिया आलोचकों को जवाब