England vs India 3rd T20I Nottingham: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच नॉटिंघम में खेला जा रहा है. इसमें इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 216 रनों का लक्ष्य दिया है. इस दौरान डेविड मलान ने तूफानी प्रदर्शन किया. उन्होंने 39 गेंदों में 77 रन बनाए. जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने भी अच्छी पारी खेली. भारत के लिए रवि बिश्नोई ने दो विकेट झटके. 


इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 215 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए जेसन रॉय और जोस बटलर ओपनिंग करने आए. बटलर 9 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया. जबकि रॉय 26 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने दो छक्के और एक चौका लगाया. फिलिप साल्ट महज 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 6 गेंदों में एक चौका लगाया. 


मलान ने दमदार पारी खेली. उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन बनाए. मलान की इस पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. मोईन अली पहली ही गेंद पर आउट हो गए. वे खाता तक नहीं खोल सके. हैरी ब्रूक ने 9 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 19 रन बनाए. अंत में लियाम लिविंगस्टोन ने 29 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से नाबाद 42 रन बनाए. क्रिस जॉर्डन 11 रन बनाकर रन आउट हुए.


भारत के लिए रवि बिश्नोई ने खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 30 रन देकर 2 विकेट लिए. आवेश खान को भी एक सफलता हाथ लगी. उन्होंने 4 ओवरों में 43 रन दिए. रविंद्र जडेजा ने 4 ओवरों में 45 रन दिए. हालांकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. हर्षल पटेल ने भी अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 35 रन देकर 2 विकेट लिए. उमरान मलिक काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में 56 रन देकर एक विकेट लिया.


यह भी पढ़ें : IND vs ENG: Avesh Khan ने जोस बटलर को बनाया शिकार, देखें किस तरह से किया बोल्ड


IND vs ENG 2nd T20: बल्ले से फेल विराट कोहली ने फील्डिंग के दौरान किया डांस, देखें वीडियो