ENG Vs AUS: मैनेचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है. पहला वनडे गंवाने वाली मैदान इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में 24 रन से जीत हासिल करके सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी. लेकिन तीसरे वनडे से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ी राहत मिली है. ऑस्ट्रेलिया के नंबर वन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की तीसरे वनडे में वापसी लगभग तय है.


स्मिथ पहले दोनों वनडे नहीं खेल पाए हैं. आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने उम्मीद जताई है कि अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में अंतिम एकादश में लौटेंगे.


रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले वनडे मैच से पहले नेट पर अभ्यास के दौरान स्टाफ सदस्य की एक थ्रो स्मिथ के सिर पर लग गई थी. बाद में स्मिथ का कनकशन टेस्ट किया गया था, जिसके कारण वह शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाए थे.


लैंगर ने कहा कि स्मिथ तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में टीम के अंतिम एकादश का हिस्सा हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि स्मिथ मैच से पहले अभ्यास के लिए नेट पर लौटेंगे. लैंगर ने कहा, "हम कनकशन के सारे प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. वह सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वह तीसरे वनडे में खेलेंगे. लेकिन अगर वह फिर से नहीं खेलते हैं तो हम उन्हें अपने सभी खिलाड़ियों की तरह रखेंगे."


स्मिथ को पिछले साल एशेज टेस्ट के दौरान लॉडर्स पर भी जोफ्रा आर्चर का बाउंसर लगा था और वह दूसरी पारी तथा अगले मैच में नहीं खेल पाए थे. पिछले साल स्मिथ इसी वजह से एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे.


वनडे सीरीज से पहले स्मिथ ने तीनों ट्वेंटी-ट्वेंटी में हिस्सा लिया था. हालांकि मैदान पर 6 महीने बाद वापसी कर रहे स्मिथ ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.


आकाश चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया एक बच्चे का वीडियो, सोशल मीडिया पर हो रही क्रिस गेल से तुलना