नई दिल्लीः पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एक बच्चे का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में एक काफी कम उम्र के बच्चे को क्रिकेट खेलते दिख रहा है. बच्चे का आक्रामक अंदाज सोशल मीडिया पर कई लोगों को पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर कई लोग इस बच्चे को 'जूनियर क्रिस गेल' कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर बच्चे का वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है.


दरअसल आकाश चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक क्रिकेट खेल रहे बच्चे का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बच्चे की बैटिंग को देखकर पूर्व क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा यह देखकर चकित रह गए कि बच्चा कितनी ताकत से गेंद को मार रहा था, और उसे लंबी दूरी तक भेज रहा था.





वीडियो में एक बाएं हाथ का बच्चा सीढ़ी पर खड़ा दिखाई दे रहा है, जो गेंद के आने की प्रतीक्षा कर रहा है. वहीं जैसे ही गेंद आती है, बच्चा कोई दया नहीं दिखाता है और इसे बहुत दूर तक हिट करता है. सोशल मीडिया पर प्रशंसक बच्चे की काफी तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोग बच्चे के स्विंग बल्लेबाजी की प्रशंसा कर रहे हैं तो एक यूजर  ने किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस गेल के पावर-हिटिंग से इसकी तुलना की है.


एक यूजर ने लिखा, "यह युवराज सिंह के ब्रॉड को लगाए 6 छक्कों की याद दिलाता है. पूरे पार्क में 360 डिग्री शॉट्स हैं,"


आकाश चोपड़ा सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहते हैं. इससे पहले भी वह सुंदर क्रिकेट शॉट्स खेल रहे छोटे बच्चों के ऐसे वीडियो शेयर किए हैं. पिछले महीने, चोपड़ा ने एमएस धोनी के प्रतिष्ठित हेलीकॉप्टर शॉट में एक युवा लड़की का कुछ ऐसा ही वीडियो साझा किया था, जिसमें CSK के कप्तान की तुलना की गई थी.


इसे भी पढ़ेंः
IPL 2020: एबी डिविलियर्स ने आईपीएल शुरू होने से पहले विराट कोहली को लेकर कही ये बड़ी बात


IPL 2020: MS Dhoni का कायल हुआ ये विस्फोटक बल्लेबाज, बोला- मैं उनकी तरह ‘फिनिशिर’ बनना चाहता हूं