Naveen ul Haq and Virat Kohli: वर्ल्ड कप 2023 में भारत-अफगानिस्तान मैच के दौरान नवीन-उल-हक और विराट कोहली के बीच हुए मेल-मिलाप का असर इंग्लैंड-अफगानिस्तान मैच में देखने को मिला. रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जब नवीन-उल-हक ने बटलर को बोल्ड किया तो पूरा स्टेडियम झूम उठा. सोशल मीडिया पर इस मोमेंट का वीडियो खूब शेयर हो रहा है.


विराट कोहली और नवीन-उल-हक के बीच आईपीएल 2023 में नोंक-झोंक हो गई थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए एक मुकाबले में हुई इस नोंक-झोंक का असर यह था कि इसके बाद जब भी नवीन-उल-हक भारतीय क्रिकेट फैंस के सामने दिखाई दिए हैं तो फैंस ने उन्हें कोहली के नाम से जमकर चिढ़ाया. IPL 2023 से लेकर एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप के मुकाबलों में यह सिलसिला जारी रहा. लेकिन पिछले भारत-अफगान मैच में जो कुछ हुआ, उसके बाद स्थिति पूरी तरह बदल गई है.


भारत और अफगानिस्तान मैच में विराट और नवीन एक-दूसरे की ओर मुस्कुराते हुए नजर आए थे. दोनों ने हाथ मिलाकर कुछ देर बातचीत भी की थी. विराट और नवीन की इस मुलाकात के वीडियो इंटरनेट सनसनी बने हुए थे. बस यही वह मुलाकात रही, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट फैंस के दिल से नवीन के लिए नफरत निकल सी गई. शायद यही कारण रहा कि जब नवीन-उल-हक ने इंग्लैंड के खिलाफ विकेट चटकाया तो भारतीय दर्शकों ने उनकी खूब हौसला अफजाई की.






बता दें कि रविवार को हुए इंग्लैंड-अफगानिस्तान मैच में अफगान टीम उलटफेर करने में कामयाब रही थी. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से शिकस्त दी थी. यह वनडे क्रिकेट में पहली बार है, जब अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को पटखनी दी है.


यह भी पढ़ें...


IND vs BAN: बांग्लादेश और भारतीय क्रिकेटर्स की सैलरी में है जमीन-आसमान का अंतर, मैच फीस में भी 5 गुना फर्क