India A vs Pakistan A, Emerging Teams Asia Cup 2023: श्रीलंका में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारत-ए और पाकिस्तान-ए के बीच में कोलंबो के आर प्रेमदासा में आज महामुकाबला खेला जाएगा. एक ही ग्रुप में शामिल भारत और पाक टीम ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में पहले ही अपनी जगह को पक्का कर लिया है. अब जो भी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी वह ग्रुप पर पहले स्थान पर रहते हुए खत्म करेगी. हम आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके प्रदर्शन पर इस मैच के दौरान सभी की नजरें रहने वाली हैं.


1 – यश ढुल


भारतीय टीम के इस इमर्जिंग एशिया कप में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे यश ढुल ने टूर्नामेंट का आगाज शतकीय पारी के साथ किया था. पहले ग्रुप मुकाबले में जब भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती 2 विकेट जल्दी गंवा दिए थे तो यश ढुल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 84 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए और टीम को एक आसान जीत दिलाकर वापस लौटे. पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में यश ढुल से सभी को एक बार फिर से ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी.


2 – हर्षित राणा


इमर्जिंग एशिया कप के शुरुआती दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम की तरफ से शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन मैदान पर देखने को मिला. इसमें सबसे अहम भूमिका हर्षित राणा ने निभाई जो अब तक 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. राणा नई और पुरानी दोनों गेंद से काफी प्रभावशाली दिखाई दिए हैं. इसके अलावा वह निचलेक्रम में बल्ले से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.


3 – सईम अयूब


पाकिस्तानी-ए टीम के लिए बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज सईम अयूब ने अब तक अपने खेल से सभी को काफी प्रभावित किया है. सईम जहां शुरुआती ओवरों में तेज गति के साथ रन बनाते हुए दिखते हैं. वहीं तेज गेंदबाजी के साथ वह स्पिन के खिलाफ भी काफी सहज दिखाई देते हैं. भारत के खिलाफ इस दबाव भरे मैच में सईम के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.


4 – शहनवाज दाहनी


दाएं हाथ के लंबे पाकिस्तान तेज गेंदबाज शहनवाज दाहनी इस मैच मुकाबले में गेंद से भारतीय-ए टीम के लिए बड़ा खतरा माने जा रहे हैं. शहनवाज नई गेंद स्विंग कराने के साथ अपनी तेज गति से बल्लेबाजों को परेशान करने में भी माहिर समझे जाते हैं. दाहनी ने नेपाल के खिलाफ पहले मुकाबले में 5 विकेट हासिल करने के साथ अपने फॉर्म से भी सभी को परिचित करा दिया था.


5 – अभिषेक शर्मा


भारतीय टीम के युवा स्पिन ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा से इस मुकाबले में सभी को बल्ले और गेंद से उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अभिषेक कोलंबो की पिच पर काफी प्रभावशाली साबित हो सकते हैं. अभिषेक ने नेपाल के खिलाफ मुकाबले में 69 गेंदों में 87 रनों की शानदार पारी खेली थी.


 


यह भी पढ़ें...


Rohit Sharma: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में चल रहा है हिटमैन का सिक्का, 2013 से इस मामले में कोई नहीं कर पाया पीछे