नई दिल्ली: आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष रहे एहसान मनी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए ऐसी बात कही है जिसे सुन पाकिस्तान का हर क्रिकेट फैन आहत होगा.
एहसान मनी ने पीसीबी की तुलना भिखारियों से करते हुए कहा है कि पीसीबी अपने खर्चों पर लगाम लगाए. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा, "जो पीसीबी ने किया वो बहुत ज्यादा शर्मनाक था. यह काफी निराशाजनक भी था, आईसीसी से मदद मांगने से अच्छा वो अपने खर्चों पर लगाम लगाते."
आपको बता दे कि पाकिस्तान ने आईसीसी से एक स्पेशल फंड की मदद मांगी थी, जिससे वो अपने नुकसान की भरपाई कर सके, जो उन्हें पाकिस्तान में मैच न होने की वजह से हुआ है.
एहसान मनी ने ढाका में आतंकी हमला होने से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भी, पीसीबी की तरह मैच होस्ट कराने में दिक्कतें आ सकती हैं. ढाका में हुए आतंकी हमले के कारण सितंबर में होने वाले इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे पर भी संदेह के बादल छा गए हैं.
खबरों के अनुसार एहसान मनी ने इंटरव्यू में कहा कि , "ढाका में जो कुछ भी हुआ, उसे देखते हुए तो यही लगता है कि पाकिस्तान की तरह अब बांग्लादेश को भी दूसरे देशों को अपने यहाँ बुलाकर खेलने में काफी मुश्किलात आने वाली है."
इससे पहले भी वेस्टइंडीज की अंडर 16 टीम, बांग्लादेश से सुरक्षा को लेकर अपने घर लौट गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने भी सुरक्षा कारणों से इस साल हुए अंडर 19 विश्व कप में हिस्सा नही लिया था.