दलीप ट्रॉफी में इंडिया ग्रीन और इंडिया रेड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में इंडिया ग्रीन ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक मजबूत बढ़त बना ली है.


सलामी बल्लेबाज अक्षत रेड्डी (146) के बेहतरीन शतक के दम पर इंडिया ग्रीन ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया रेड के खिलाफ खेले जा रहे मैच के पहले दिन गुरुवार का अंत चार विकेट के नुकसान पर 308 रनों के साथ किया है. रेड्डी के अलावा सिद्धेश लाड ने अर्धशतक जमाया और 64 रनों की पारी खेली.

पहले दिन का खेल खत्म होने तक प्रियम गर्ग 30 और अक्षय वाडकर पांच रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि अभी उसके छह विकेट बाकी है. ऐसे में अब आगे का मुकाबला इंडिया रेड के लिए आसान नहीं रहने वाला. उनके लिए भी किसी बल्लेबाज़ को अक्षत रेड्डी जैसी बड़ी पारी खेलनी होगी.

इंडिया ग्रीन के कप्तान फैज फजल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. फजल टीम के पहले विकेट के तौर पर 41 के कुल स्कोर पर आउट हुए. दूसरे छोर पर खड़े रेड्डी ने ध्रूव शौरे (44) के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 और फिर लाड के साथ तीसरे विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की. सिद्देश 116 गेंदों पर आठ चौके मार 263 के कुल स्कोर पर आउट हो गए.

कुछ देर बाद अक्षय वाघरे ने रेड्डी को भी पवेलियन भेज दिया. रेड्डी ने 248 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके और तीन छक्के मारे.

इंडिया रेड की तरफ से वाघरे और आवेश खान ने अभी तक दो-दो विकेट अपने नाम किए हैं.