Central Zone vs East Zone, Duleep Trophy 2023: दलीप ट्रॉफी 2023 के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन ने ईस्ट जोन के खिलाफ 170 रनों की बड़ी जीत हासिल करने के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है. बेंगलुरु के अलूर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में सेंट्रल जोन टीम की पकड़ मैच के पहले दिन से ही काफी मजबूत दिखाई दे रही थी. इस मुकाबले में टीम के लिए स्पिन गेंदबाज सौरभ कुमार ने अहम भूमिका अदा करते हुए कुल 11 विकेट अपने नाम किए. इसमें उन्होंने दूसरी पारी में सिर्फ 33 रन देते हुए 8 विकेट हासिल करने के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी भी की.


ईस्ट जोन की टीम को इस मुकाबले की चौथी पारी में 300 रनों का लक्ष्य मिला था. इसके बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने के तक टीम 69 के स्कोर तक अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी. मुकाबले के आखिरी दिन ईस्ट जोन की दूसरी पारी 129 रनों के स्कोर पर सिमट गई. सौरभ कुमार के अलावा सेंट्रल जोन के लिए इस मुकाबले में आवेश खान ने 4 विकेट अपने नाम किए.


अभिमन्यू ईश्वरन ने दोनों पारियों में किया निराश


इस मुकाबले में दोनों ही टीमों से काफी खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला. सेंट्रल जोन की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 182 रन बनाकर सिमट गई थी. इसमें रिंकू सिंह ने सर्वाधिक 38 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद ईस्ट जोन की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 122 रन बनाकर सिमट गई. टीम के कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन इस पारी में अपना खाता भी खोलने में कामयाब नहीं हो सके थे.


सेंट्रल जोन की दूसरी पारी में थोड़ा बेहतर बल्लेबाजी देखने को मिली जिसमें टीम 239 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. इस पारी में सेंट्रल जोन के लिए ओपनिंग जोड़ी ने 124 रनों की अहम साझेदारी की थी. वहीं ईस्ट जोन अपनी दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सकी. कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन इस पारी में 11 रन ही बनाने में कामयाब हो सके.


 


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया! जानें कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन