Venkatesh Iyer On Hardik Pandya: स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर लंबे वक़्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले वेंकटेश अय्यर को एक वक़्त पर हार्दिक पांड्या के विकल्प के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन अय्यर टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. अब अय्यर ने खुलासा करते हुए बताया कि आखिर क्यों उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है. 


अय्यर ने ‘स्पोर्ट्कीड़ा’ से बात करते हुए बताया कि वो वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा अय्यर ने बताया कि टीम इंडिया में जगह पक्की करने के लिए उन्हें हार्दिक पांड्या जितना अच्छा होना पड़ेगा. ऑलराउंडर ने कहा, “हार्दिक पांड्या के पास कैशल है, अगर मुझे इंडिया-11 में जगह बनानी है, तो मुझे हार्दिक के जितना ही अच्छा होना पड़ेगा जो इस वक़्त मैं उनके करीब भी नहीं हूं. यह एक सच्चाई है लेकिन मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं.”


आईपीएल 2023 में बिखेरा था जलवा


केकेआर के लिए खेलने वाले वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन का मुज़ाहिरा किया था. उन्होंने 14 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 28.86 की औसत और 145.85 के स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले थे. 


वहीं उनके ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो अय्यर ने कुल 36 मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए 28.12 की औसत और 130.25 के स्ट्राइक रेट से 956 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाज़ी में 3 विकेट लिए हैं. 


अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर 


अय्यर टीम इंडिया के लिए अब तक 2 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वनडे में उन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए 24 रन बनाए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशल में अय्यर ने बैटिंग में 133 रन जड़े हैं और गेंदबाज़ी में 5 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.18 की रही है. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs WI: टेस्ट में वेस्टइंडीज़ के लिए मुसीबत बन सकते हैं अश्विन, गेंद के साथ बल्ले से भी किया है कमाल