ENG vs SA 2022: शुक्रवार को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के कारण इंग्लैंड में कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला गया. हालांकि, 10 सितंबर से क्रिकेट मैच का आयोजन फिर से शुरू हो जाएगा. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल 10 सितंबर को खेला जाएगा. दरअसल, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो पाया. वहीं, शनिवार को ब्रिस्टल में इंग्लैंड और भारत की महिला टीम के बीच टी20 मैच खेला जाएगा.


शनिवार को इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका टेस्ट का तीसरा दिन


गौरतलब है कि इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका. दरअसल, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया, लेकिन बारिश के कारण खेल नहीं हो सका. वहीं, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि हम क्रिकेट साउथ अफ्रीका के साथ लगातार संपर्क में हैं. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शनिवार को खेला जाएगा.


काले रंग की पट्टी में नजर आएंगे खिलाड़ी और कोच


इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि शनिवार को मैच जितने भी खेले जाएंगे, सारे मैच से पहले एक मिनट का मौन रखा जाएगा. साथ ही सभी खिलाड़ी और कोच काले रंग की पट्टी बांधकर मैदान पर आएंगे. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आगे कहा कि इस दौरान खेलों के आयोजनों रद्द किया जाएगा या नहीं यह खेल संगठनों पर निर्भर करता है. इसके लिए कोई अधिकारिक नियम नहीं है. गौरतलब है कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के कारण शुक्रवार को कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला गया.


ये भी पढ़ें-


Sandeep Lamichhane: नेपाल के कप्तान संदीप लामिछाने ने रेप के आरोप पर दी सफाई, कहा- सारी बातें झूठी और निराधार हैं...


PAK vs SL Score Live: श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने सिर्फ 121 रन बना सकी पाकिस्तान की टीम, नवाज ने खेली 26 रनों की पारी