ILT20 league 2023: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युसुफ पठान यूएई में जारी इंटरनेशनल लीग में दुबई कैपिटल्स का हिस्सा हैं. अब दुबई कैपिटल्स की टीम ने युसुफ पठान को अपना कप्तान बनाया है. इससे पहले दुबई कैपिटल्स की कप्तानी वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल के पास थी, लेकिन इस खिलाड़ी की कप्तानी में टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा रहा था. दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व ऑलराउंडर युसूफ पठान इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद लगातार लीग में खेल रहे हैं.


युसुफ पठान दुबई कैपिटल्स के नए कप्तान होंगे


दुबई कैपिटल्स अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. इस ट्वीट में लिखा है कि अब युसुफ पठान दुबई कैपिटल्स के नए कप्तान होंगे. हालांकि पॉवेल को किस वजह से कप्तानी से हटाया गया है इसे लेकर फ्रेंचाइजी ने किसी तरह की कई सफाई नहीं दी है. वहीं, दूसरी तरफ युसुफ पठान दुबई कैपिटल्स के लिखा फिनिशर की भूमिका में और लगातार टीम के लिए रन बना रहे हैं.


ऐसा रहा है युसूफ पठान का करियर


युसुफ पठान के आंकड़े बताते हैं कि इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के अलावा  इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया है. वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं इस लीग में पठान कुल 174 मैच खेलने मैदान पर उतरे हैं जिसमें उन्होंने 3204 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 143 का रहा जबकि उनके खाते में एक शतक के साथ 13 अर्धशतक भी शामिल हैं. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 मैच खेले हैं. वनडे क्रिकेट में पठान ने 113.6 की स्ट्राइक रेट से 810 रन बनाए जिसमें दो शतक और एक फिफ्टी दर्ज है.


ये भी पढ़ें-


VIDEO: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में जब DRS की वजह से कोहली-स्मिथ के बीच हुआ था भारी बवाल, देखें क्या था पूरा किस्सा


PCB चेयरमैन नजम सेठी ने BCCI को धमकी, बोले- 'अगर भारत पाकिस्तान नहीं आया तो छोड़ देंगे अगला विश्वकप'