IND vs SA 2022: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. शिखर धवन इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान होंगे, जबकि श्रेयस अय्यर टीम के उप-कप्तान होंगे. दरअसल, ऐसा माना जा रहा था कि इस सीरीज के लिए पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन इस युवा खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिली. अब सोशल मीडिया पर पृथ्वी शॉ का दर्द छलका है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है.


इंस्टाग्राम स्टोरी में छलका पृथ्वी शॉ का दर्द


गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. खासकर, दिलीप ट्रॉफी में इस युवा बल्लेबाज ने खासा प्रभावित किया था, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी पर भरोसा नहीं दिखाया. वहीं, ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. पृथ्वी शॉ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर कर लिखा कि उनके शब्दों पर भरोसा मत करो, उनके काम पर भरोसा करो, एक्शन साबित कर रहे हैं कि शब्द व्यर्थ क्यों हैं.


साल 2022 में खूब चला है पृथ्वी शॉ का बल्ला


हालांकि, पृथ्वी शॉ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जगह नहीं मिलने के बाद पृथ्वी शॉ खासे निराश हैं. गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 5 टेस्ट मैचों के अलावा 6 वनडे मैच और 1 T20 मैच खेला है, लेकिन खराब फॉर्म के बाद इस युवा बल्लेबाज को टीम से बाहर कर दिया गया. हालांकि, साल 2022 में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया, लेकिन इसके बावजूद साउथ अफ्रीका के सीरीज में पृथ्वी शॉ अपनी जगह नहीं बना पाए.


ये भी पढ़ें-


Legends League: फाइनल मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स को कौन देगा चुनौती? आज होगा फैसला


Video: MS Dhoni की तरह विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान ने फुर्ती दिखाकर बल्लेबाज को भेजा पवेलियन, वीडियो वायरल