Mohammad Rizwan Viral Video: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनके विकेटकीपिंग के लिए पूरी दुनिया में सराहा जाता है. विकेट के पीछे धोनी के चुस्ती औऱ फुर्ती का हरकोई दिवाना था. इसलिए वर्ल्ड क्रिकेट के कई विकेटकीपर धोनी की तरह विकेटकीपिंग करने की कोशिश करते हैं. हाल ही में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने धोनी के अंदाज में विकेटकीपिंग करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज को पवेलियन भेजा. रिजवान ने जिस फुर्ती से इंग्लैंड के बल्लेबाज को पवेलियन भेजा वह सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.


धोनी की तरह रिजवान ने दिखाई फुर्ती
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए सातवें और आखिरी टी20 मुकाबले के 10वें ओवर में इफ्तिकार अहमद गेंदबाजी कर रहे थे. उसी ओवर के के पांचवी गेंद पर इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेत के बल्ले से किनारा लेकर गेंद जमीन पर लगी फिर विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान ने इस गेंद को एक हाथ से पकड़ा और उसे स्टंप पर दे मारा. जब रिजवान ने अपनी फुर्ती से गेंद स्टंप पर मारा तो उस वक्त डकेत क्रीज से बाहर थे और उन्हें रन आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा.



रिजवान ने जिस सूझबूझ और फुर्ती से बेन डकेत को आउट कर पवेलियन भेजा उसे देखकर फैंस को भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई. मोहम्मद रिजवान ने जिस तरह से बेन को आउट किया उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल होने लगा.


खुशदिल के खिलाफ लगे थे नारे
पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सात मैचों की टी20 सीरीज़ को गवा दिया. इस सीरीज़ का आखिरी मैच 2 अक्टूबर, रविवार को खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ खुशदिल शाह (Khusdil Shah) के लिए उनके आउट होने के बाद मैदान पर पर्ची... पर्ची... के नारे लगाए गए. खुशदिल शाह इस आखिरी निर्णायक मैच में 25 गेंदों पर 27 रनों की धीमी पारी खेलकर पवेलियन वापस लौट आए.   


यह भी पढ़ें:


IND vs SA: टीम इंडिया में जगह न मिलने से भावुक हुए पृथ्वी शॉ, बोले- उनकी बातों पर भरोसा मत करना...


IND Vs SA: तीसरे टी20 मुकाबले से केएल राहुल को दिया गया आराम, ऋषभ पंत संभालेंगे ओपनिंग का जिम्मा