Dinesh Karthik Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम सेमीफाइनल में हार गई थी. टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकटों से हार झेलनी पड़ी थी. इस बार के टी20 वर्ल्ड कप की टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक को भी शामिल किया गया था. कार्तिक 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा थे. उन्होंने आईपीएल 2022 में शानदार परफॉर्म करके सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. उनकी परफॉर्मेंस के मुताबिक उन्हें पहले एशिया कप 2022, फिर टी20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा बनाया गया था. टी20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद कार्तिक ने अब एक वीडियो शेयर कर सभी का शुक्रिया अदा किया है.


शेयर की खास वीडियो


दिनेश कार्तिक ने 2022 के टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही अपने इरादे ज़ाहिर करते हुए कहा था कि वो इस बार का टी20 वर्ल्ड कप खेलना चहाते हैं. उन्होंने शानदार परफॉर्म करके टीम में जगह बनाई. अब वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर सभी का शुक्रिया अदा किया है. कार्तिक ने अपनी इस वीडियो में कुछ शानदार पलों को सांझा किया, इसमें टी20 वर्ल्ड कप से जुड़े कई पल भी मौजूद हैं.


उन्होंने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, “भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लक्ष्य की दिशा में कड़ी मेहनत की और ऐसा करना गर्व की बात थी... हम आखिरी उद्देश्य से पीछे रहे गए, लेकिन इसने मेरे जीवन को संजोने के लिए कई यादों से भर दिया.”






 


वर्ल्ड कप में कैसा रहा प्रदर्शन


टी20 वर्ल्ड कप में कार्तिक उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. उन्होंने विश्व कप में कुल 4 मैच खेले, जिसकी 3 पारियों में महज़ 4.66 के औसत और 63.63 के स्ट्राइक रेट से 14 रन बनाए. कार्तिक को टीम में फिनिशर के रूप में शामिल किया गया था, लेकिन वो अपनी भूमिका अदा करने में पूरी तरह नाकाम रहे थे.


 


 


ये भी पढ़ें...


FIFA WC 2022: अर्जेंटीना के मैनेजर स्कोलोनी ने सऊदी अरब से मिली हार पर दी प्रतिक्रिया, बताया क्या होगा अगले मैच में प्लान


RCB ने ट्वीट कर डुप्लेसी को खास अंदाज में दी शादी सालगिरह की बधाई, फोटो वायरल