Dinesh Karthik On Shreyas Iyer: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने से पहले भारतीय टीम को जिस एक सवाल का जवाब ढूंढना जरूरी है वह यह कि नंबर-4 की पोजीशन पर किस खिलाड़ी को मौका देना चाहिए. इस पोजीशन पर अब तक कई खिलाड़ियों को आजमाया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद लगातार बदलाव देखने को मिले हैं. अब अनुभवी भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने इस समस्या का हल बताते हुए श्रेयस अय्यर को मौका देने की बात कही है.


एशिया कप 2023 के लिए एलान की गई 17 सदस्यीय भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर की भी वापसी देखने को मिली है. मार्च महीने में बैक इंजरी की वजह से बाहर होने वाले अय्यर अब पूरी तरह से फिट होकर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अपने वनडे करियर में अय्यर ने अब तक 38 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 20 बार नंबर-4 की पोजीशन पर खेला है.


दिनेश कार्तिक ने आईसीसी से बात करते हुए नंबर-4 की पोजीशन पर श्रेयस अय्यर को खिलाने के लेकर सुझाव देते हुए कहा कि चोटिल होने से पहले अय्यर के फॉर्म और उनके नंबर-4 की पोजीशन पर रिकॉर्ड को देखते हुए वह इस जगह पर खेलने के लिए सबसे उपयुक्त खिलाड़ी मेरी नजर में हैं.


अय्यर ने अब तक नंबर-4 पर बनाए 800 से अधिक रन


श्रेयस अय्यर का नंबर-4 की पोजीशन पर रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 20 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 47.35 के औसत से 805 रन अब तक बनाए हैं. इस दौरान अपने वनडे करियर में जो 2 शतकीय पारियां खेली हैं, वह इस पोजीशन पर खेलते हुए आई हैं. इसके अलावा अय्यर 5 अर्धशतक भी लगाने में कामयाब हुए हैं. बता दें कि भारतीय टीम को आगामी एशिया कप में 2 सितंबर को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान की टीम के खिलाफ खेलना है.


 


यह भी पढ़ें...


मार्क वुड ने वर्ल्ड कप से पहले चौंकाया, इस वजह से भारत में नहीं खेलेंगे अहम मुकाबले