Jasprit Bumrah Comeback: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में कॉमेंट्री कर रहे भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने जसप्रीत बुमराह की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर बड़ी अपडेट सभी के साथ साझा की है. कार्तिक WTC फाइनल में अंग्रेजी कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं और चौथे दिन के खेल के दौरान उन्होंने बुमराह को लेकर यह बयान दिया.


जसप्रीत बुमराह साल 2021 सितंबर महीने के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. बुमराह को बैक इंजरी होने की वजह से उन्हें उसकी सर्जरी करवानी पड़ी. इस कारण वह पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे. आईपीएल के 16वें सीजन में उनकी वापसी की उम्मीद थी. लेकिन फिट ना होने की वजह से बुमराह अभी भी क्रिकेट मैदान से बाहर ही चल रहे हैं.


दिनेश कार्तिक ने WTC फाइनल के दौरान कॉमेंट्री के समय बुमराह की वापसी को लेकर अपडेट देते हुए बताया कि वह आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. उनकी फिटनेस में काफी सुधार देखने को मिला है और जल्द ही मैदान पर वापसी देखने को मिल सकती है.


वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए अच्छी खबर


साल 2023 के अंत में भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. इसे देखते हुए जसप्रीत बुमराह की वापसी टीम इंडिया के लिए काफी अच्छी खबर मानी जा सकती है. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के साथ बुमराह के आने से टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी काफी ज्यादा मजबूत दिखने लगती है. इन तीनों ही गेंदबाजों का एकसाथ सामना करना किसी भी टीम के बल्लेबाजी क्रम के लिए आसान काम नहीं होता है.


 


यह भी पढ़ें...


WTC Final: उंगली की चोट से परेशान रहाणे, क्या अगली पारी में नहीं कर पाएंगे बैटिंग? खुद दिया बड़ा अपडेट