Dinesh Karthik On MS Dhoni: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का उदाहरण देते हुए कहा कि क्रिकेट में छोटी जगह से आने वाले भी बड़ा नाम कर सकता है. दिनेश कार्तिक साफतौर पर यह कहना चाह रहे कि क्रिकेट में छोटी या बड़ी जगह से कोई फर्क नहीं पड़ता है. झारखंड के रांची शहर से ताल्लुक रखने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम के लिए बहुत कुछ किया है. 


धोनी भारत ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को तीनों ही आईसीसी ट्रॉफी जितवाई हैं. धोनी पहले ऐसे भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने टीम को वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में विजेता बनाया है. 


भारतीय टीम ने सबसे पहले 1983 में वर्ल्ड कप के रूप में कपिल देव की कप्तानी में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने टीम ने टीम इंडिया को 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के ज़रिए दूसरी आईसीसी ट्रॉफी मे जीत दिलवाई थी. इसके बाद भारतयी टीम ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. 


वहीं दिनेश कार्तिक ने कहा, “धोनी इस बात का मुख्य उदाहरण हैं कि भले हम एक छोटी जगह से भी आते हैं, फिर भी सपने देख सकते हैं और क्रिकेट में कुछ बड़ा हासिल कर सकते हैं, वे ऐसा करने वाले पहले हैं.” 


2020 में धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया था संन्यास


महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच 2019 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद 15 अगस्त, 2020 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. टेस्ट में उन्होंने 38.09 की औसत से 4876, वनडे में 50.57 की औसत से 10773 और टी20 इंटरनेशनल में 37.60 की औसत एवं 126.13 के स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs WI: चेतेश्वर पुजारा जगह कौन करेगा नंबर 3 पर बल्लेबाजी? यह 5 खिलाड़ी रेस में आगे