टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बीते चार साल से तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में ओपनर बनने से पहले तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ा है. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की नाकामयाबी की वजह को टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बयां किया है. दिनेश कार्तिक का कहना है कि रोहित शर्मा के पास टेस्ट क्रिकेट में कुछ बातों के जवाब नहीं थे.


रोहित शर्मा 2013 से ही लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में विराट कोहली के बाद टीम इंडिया के सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे हैं. रोहित शर्मा का टेस्ट करियर 2013 में शुरू हुआ और उन्होंने अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में शतक जड़े. हालांकि इतने सालों में रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए 45 टेस्ट ही खेल पाए हैं. 


दिनेश कार्तिक ने कहा, ''रोहित शर्मा को कुछ बातों के जवाब तलाशने पड़े. उसे कुछ जवाब नहीं मिले थे. रोहित को हालांकि लगता था कि वो टेस्ट क्रिकेट में योगदान दे सकते हैं. मेरे से जब भी रोहित की बात होती थी तो वह स्वीकार करते थे कि कुछ चीजें हैं जो उनके फेवर में नहीं जा सकती है.''


सचिन तेंदुलकर ने लिया था संन्यास


दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, ''रोहित शर्मा कई बार जल्दबाजी में शॉट खेलकर आउट हुए. लेकिन रोहित को हमेशा विश्वास था कि वो वापसी करेंगे. हालांकि रोहित की वापसी की रफ्तार वैसी नहीं रही जैसी वो चाहते थे. अभी भी रोहित शर्मा को हम लिमिटिड ओवर्स में ज्यादा देख सकते हैं.''


दिनेश कार्तिक ने कहा, ''रोहित शर्मा की टेस्ट क्रिकेट में जैसी शुरुआत हुई थी वैसी बहुत सारे खिलाड़ियों की नहीं होती है. उसे पहले दो टेस्ट में शतक लगाए. हर कोई इसे बहुत बड़ी बात के तौर पर देख रहा था. सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो रहे थे और रोहित शर्मा को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा था.''


गौतम गंभीर चार साल बाद करेंगे क्रिकेट के मैदान पर वापसी, इस लीग में लेंगे हिस्सा