India Vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में शानदार फिफ्टी जड़कर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने मेहमान टीम को भी अपना फैन बना लिया है. दक्षिण अफ्रीका के उप-कप्तान केशव महाराज ने राजकोट में खेली गई कार्तिक की पारी की सराहना की है. महाराज ने कहा कि कार्तिक एक शानदार फिनिशर के रूप में उभरे हैं.


कार्तिक ने चौथे टी20 मुकाबले में 27 गेंद में 55 रन की पारी खेली. कार्तिक ने 203.7 के स्ट्राइक रेट से नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से भारत को मुश्किल समय से बाहर निकाला. उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ 33 गेंदों पर 65 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी को अंजाम दिया.


महाराज ने कार्तिक की टीम इंडिया में वापसी की वजह भी बताई है. महाराज ने कहा, "कार्तिक ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था और उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम में जगह दी गई."


भारत ने की सीरीज में वापसी


दक्षिण अफ्रीका के पहले दो मैच जीतने के बाद, भारत ने अगले दो मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में शानदार वापसी की है. दोनों टीमें 2-2 से सीरीज पर कब्जा किए हुए हैं. अंतिम मैच 19 जून को खेला जाएगा.


महाराज ने कहा, "भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज के लिए कड़ी परीक्षा दे रही है, शुरुआती दो मैच हारने के बाद जिस तरह से टीम ने वापसी की है, वह वाकई काबिले तारीफ है. गेंदबाज आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी की. उनकी गेंदबाजी से टीम को 100 रन के अंदर समेटने में भारतीय टीम को मदद मिली. साथ ही अन्य गेंदबाजों ने भी शानदार खेला."


वहीं, पांड्या ने भी अपनी बल्लेबाजी से काफी अहम योगदान दिया. साथ ही टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेला, जिससे उन्हें चौथा मैच जीतने में मदद मिली.


AUS Vs SL: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा एक और तगड़ा झटका, पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ भी चोटिल हुए