Dinesh Karthik on Gautam Gambhir Coaching Style: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इन दिनों आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ 20 साल बाद वनडे सीरीज में हार और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप ने उनके कोचिंग स्टाइल पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने गंभीर का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें थोड़ा वक्त और सपोर्ट दिया जाना चाहिए.

दिनेश कार्तिक ने गंभीर का किया बचावदक्षिण अफ्रीका में SAT20 लीग खेल रहे दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, "गंभीर ने एक कठिन समय में टीम की जिम्मेदारी संभाली है. राहुल द्रविड़ की सफल कोचिंग के बाद उनकी जगह लेना आसान नहीं है. टीम को उनकी कोचिंग को समझने और उनके तरीके को अपनाने में थोड़ा समय लगेगा."

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, "गंभीर ने टी20 क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों पर गहरा प्रभाव छोड़ा है. लेकिन टेस्ट और वनडे में हालात उनके लिए मुश्किल साबित हो रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीत से शुरुआत अच्छी हुई थी, लेकिन उसके बाद सब कुछ गड़बड़ हो गया."

आपको बता दें कि गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ने अब तक टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अभी तक एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है. हालांकि, टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में टीम को चुनौतीपूर्ण समय का सामना करना पड़ा है.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर बयान दिया, जिस पर दिनेश कार्तिक ने कहा, "गंभीर चाहते हैं कि ये खिलाड़ी खुद तय करें कि उनके लिए क्या बेहतर है."

दिनेश कार्तिक ने अंत में कहा, "गंभीर पर दबाव बढ़ रहा है. कोच ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा बना सकता है, लेकिन मैदान पर चुनौती का सामना खिलाड़ियों को खुद करना पड़ता है."