नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के 15वें मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. मुकाबला राजस्थान के होमग्राउंड सवाय मानसिंह स्टेडियम में जा रहा है.
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में पांचवे पायदान पर है. कोलकाता ने अपने घर में सोमवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को 71 रनों से मात दी थी. वहीं राजस्थान ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराया था.
दोनों टीमों ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.
टीमें :
राजस्थान: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), डी आर्की शॉट, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, बेन लॉगलिन.
कोलकाता: दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, नितीश राणा, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, टॉम कुरैन, शिवम मावी, पीयूष चावला और कुलदीप यादव.