नई दिल्ली: चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की जगह अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से बेंगलुरु में खेले जाने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच में दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है.
चयन समिति के करीबी सूत्रों के मुताबिक एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली चयन समिति इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखते हुए यह फैसला कर सकती है जहां कार्तिक टेस्ट टीम में भी जगह बना सकते हैं.
खास बात यह है कि 2007 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर कार्तिक टेस्ट श्रृंखला में सफल रहे थे. उन्होंने लॉर्ड्स में 60, नॉटिंघम में 77 और ओवल में 91 रन की पारियां खेली थी.
कार्तिक ने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पिछला टेस्ट मैच खेला था. प्रथम श्रेणी मैचों में हालांकि उनका रिकार्ड शानदार है जहां उन्होंने 27 शतकों सहित 9000 से अधिक रन बनाये हैं.
भारत के लिए 23 टेस्ट मैचों में उन्होंने एक शतक और सात अर्धशतक के साथ 1000 रन बनाए हैं.
वहीं इससे पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज़ केएल राहुल ने भी कहा था कि वो टेस्ट में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं.
राहुल ने कहा कि वो साहा के स्थान पर टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. राहुल के इस बयान से यकीनन पार्थिव पटेल,दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत की उम्मीदों को झटका लगा होगा.
लोकेश का कहना है कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम की मांग होगी, तो वह विकेटकीपिंग करने के लिए भी सक्षम हैं.