Former Indian Cricketer Died: भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी दिलीप दोषी का निधन हो गया है. दिलीप दोषी ने सोमवार, 23 जून को लंदन में आखिरी सांस ली. ये काफी दशकों से लंदन में ही रह रहे थे. दिलीप दोषी का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. इन्होंने 32 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था और केवल चार साल के करियर में ही दिलीप दोषी ने 100 से ज्यादा विकेट हासिल कर लिए. इन्होंने अचानक ही और बड़ी ही शांति से क्रिकेट से दूरी बना ली. दिलीप दोषी अपने क्रिकेटिंग करियर पर आत्मकथा भी लिखकर जा चुके हैं, जिसका नाम है- स्पिन पंच (Spin Punch).
दिलीप दोषी ने टेस्ट में लिए 100 से ज्यादा विकेट
दिलीप दोषी, भारत के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज थे. ये 1979 से 1983 के बीच भारत की अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे. इन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 32 साल की उम्र में की थी. इन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 33 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले. दिलीप दोषी ने 33 मैचों में 114 विकेट हासिल किए. वहीं वे छह बार पांच-पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बना चुके हैं.
वनडे में भी सफल करियर
दिलीप दोषी ने अपने करियर में 15 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 3.96 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और टोटल 22 विकेट चटकाए. इसके अलावा दिलीप दोषी फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी खेल चुके हैं. उन्होंने सौराष्ट्र, बंगाल, बर्कशायर और नॉटिंघमशायर के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है.
दिलीप दोषी का परिवार
दिलीप दोषी के परिवार में उनकी पत्नी कालिंदी, एक बेटा नयन और एक बेटी विशाखा है. दिलीप दोषी का बेटा नयन भी सौराष्ट्र और सुरे (Surrey) के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुका है. दिलीप दोषी एक दशक से ज्यादा समय से अपने परिवार के साथ लंदन में ही रह रहे थे और वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली.
यह भी पढ़ें