Dhruv Jurel Test Ranking: टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड को रांची में खेले गए टेस्ट मैच में हराया है. इस मुकाबले में ध्रुव जुरेल ने शानदार प्रदर्शन किया था. ध्रुव को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इसका फायदा मिला है. ध्रुव ने 31 स्थानों की छलांग लगाई है. वे करियर की बेस्ट टेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली को रैंकिंग में नुकसान हुआ है. वे फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा परफॉर्म किया था. उन्हें 4 स्थानों का फायदा हुआ है.


ध्रुव ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट में अच्छा परफॉर्म किया था. उन्होंने पहली पारी में 149 गेंदों का सामना करते हुए 90 रन बनाए थे. ध्रुव ने इस दौरान 6 चौके और 4 छक्के लगाए थे. वहीं दूसरी पारी में 77 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 39 रन बनाए थे. उन्होंने इस दौरान 2 चौके लगाए थे. ध्रुव को इसका रैंकिंग में फायदा मिला है. उन्होंने 31 स्थानों की छलांग लगाई है. ध्रुव जुरेल टेस्ट रैंकिंग में 69वें स्थान पर पहुंच गए हैं.


अगर अन्य खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग देखें तो विराट कोहली को 2 स्थान का नुकसान हुआ है. वे 9वें नंबर पर आ गए हैं. यशस्वी जायसवाल को 3 स्थान का फायदा हुआ है. वे 12वें नंबर पर आ गए हैं. रोहित शर्मा एक स्थान नीचे खिसकर 13वें नंबर पर आ गए हैं. शुभमन को 4 स्थान का फायदा हुआ है. वे 31वीं रैंकिंग पर हैं. टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन फिलहाल टॉप पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर हैं.


बता दें कि ध्रुव जुरेल ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 175 रन बनाए हैं. ध्रुव 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 965 रन बना चुके हैं. इस दौरान 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने लिस्ट ए में भी अच्छा परफॉर्म किया है.


यह भी पढ़ें : Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे भारत के लिए नहीं खेल पाएंगे 100 टेस्ट? इस वजह से टूट सकता है सपना