Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal Karwa Chauth 2022: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है. यहां 16 अक्टूबर से टी20 विश्वकप 2022 का आगाज होगा. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के लिए युजवेंद्र चहल को भी शामिल किया है. चहल करियर का पहला टी20 विश्वकप खेलेंगे. वे करवा चौथ के मौके पर अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से दूर थे. इसी वजह से धनश्री ने वीडियो कॉल के जरिए व्रत का पारण किया.


इंडियन प्रीमियर लीग की टीम राजस्थान रॉयल्स ने एक फोटो ट्वीट की है. इसमें चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा नजर आ रही हैं. धनश्री और युजी दोनों ही वीडियो कॉल के जरिए एक-दूसरे को देख रहे हैं और इसी के जरिए धनश्री ने अपना व्रत खोला. इस फोटो को ट्विटर पर फैंस ने काफी पसंद किया. इस पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया भी जाहिर की है. 


गौरतलब है कि धनश्री पेशे से कोरियोग्राफर हैं. वे बहुत ही अच्छा डांस करती हैं. उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं और इन्हें खूब पसंद भी किया जाता है. धनश्री और चहल की शादी साल 2020 में हुई थी. इन दोनों की शादी काफी चर्चित भी रही थी.








यह भी पढ़ें : HBD Gautam Gambhir: गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था दोहरा शतक, एक पारी में लगाए थे 26 चौके