Delhi vs Railways Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 10 साल के लंबे वक़्त के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने जा रहे हैं. कोहली 30 जनवरी को अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच में दिल्ली की ओर से खेलते नजर आएंगे. उनकी यह वापसी भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास और रोमांचक होने वाली है.
विराट कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में 2012 में खेला था. उस समय उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में 14 और 43 रन बनाए थे. हालांकि, उस मैच में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद से कोहली का पूरा ध्यान इंटरनेशनल क्रिकेट पर रहा है, लेकिन हालिया टेस्ट फॉर्म को लेकर आलोचनाओं के बीच उनकी घरेलू क्रिकेट में वापसी को उन्हें पुरानी फॉर्म में वापस लाने के लिए अहम माना जा रहा है.
डीडीसीए के साथ हुई चर्चा के बाद लिया गया निर्णयटाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली को रणजी ट्रॉफी में वापस लाने का फैसला दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली के साथ चर्चा के बाद लिया गया. यह अपकमिंग सीरीज के लिए उनकी फिटनेस और आत्मविश्वास को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
इससे पहले विराट कोहली को सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी मैच में खेलने के लिए चुना गया था, लेकिन गर्दन में खिंचाव की समस्या के कारण उनकी वापसी में देरी हुई. अब वह पूरी तरह से फिट हैं और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं.
खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं कोहलीविराट कोहली पिछले कई सीरीज से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी उनकी फॉर्म वापस नहीं आई. कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सभी पांच मैच खेले. इस सीरीज में उन्होंने 9 पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए. जिसमें एक शतक भी शामिल है.
यह भी पढ़ें:Watch: मुंबई कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में Chris Martin ने लिया जसप्रीत बुमराह का नाम, झूम उठा पूरा स्टेडियम