दिल्ली के दो अंडर- 23 क्रिकेटर्स को कोलकाता के होटल में क्रिसमस पार्टी के दौरान महिला के साथ शर्मनाक व्यवहार करने के मामले में दोनों को वापस घर भेज दिया गया है. टीम बंगाल के खिलाफ सीके नायूड ट्रॉफी खेलने गई है. दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट्स क्रिकेट एसोसिएशन यानी की डीडीसीए के अनुसार इन क्रिकेटर्स पर एक्शन लिया जाएगा. फिलहाल टीम के मैनेजर को इस मामले की रिपोर्ट सौंपी घई है.


कुलदीप यादव और लक्ष्य थरेजा ने एक बहुत ही शर्मनाक घटना को अंजाम दिया. इन दोनों ही दिल्ली क्रिकेट टीम के अंडर-23 के खिलाड़ियों ने बंगाल के खिलाफ मैच से पहले कोलकाता में एक होटल कर्मचारी के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किया. जिसके बाद डीडीसीए ने संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही के तहत दोनों ही खिलाड़ियों को घर भेज दिया है.

डीडीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘संजय भारद्वाज जो निदेशक हैं वो कोलकाता में हैं. दोनों खिलाड़ी बंगाल के खिलाफ आज से शुरू हुए मैच में नहीं खेल रहे हैं. उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन के कारण वापस घर भेज दिया गया है. हमने सुना है कि उन्होंने कथित तौर पर महिलाकर्मी का दरवाजा खटखटाया था और सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान हुई. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘सौभाग्य से इस मामले की पुलिस शिकायत नहीं की क्योंकि दिल्ली टीम ने होटल अधिकारियों से बिना शर्त माफी मांग ली थी.