R Ashwin and Ravindra Jadeja: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर ऑलराउंडर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में दोनों ही खिलाड़ियों ने कंगारू बल्लेबाज़ों को पानी मंगवा दिया था. अब सीरीज़ का दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडिमय में खेला जाएगा. इस स्टेडिमय में भी दोनों ही स्पिनर्स के आंकड़े काफी शानदार हैं.


दिल्ली में जमकर विकेट चटकाते हैं अश्विन-जडेजा


आर अश्विन और रवींद्र जडेजा टेस्ट मैच खेलते हुए अरुण जेटली स्टेडियम में शानदार फॉर्म में दिखाई देते हैं. अश्विन ने अब तक यहां कुल 4 टेस्ट खेले हैं, जिसमें गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने 20.11 की औसत से 27 विकेट चटकाए हैं. इसमें वो तीन बार एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट (फाइव विकेट हॉल) अपने नाम कर चुके हैं. 


इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने अब तक यहां कुल 3 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने 16.89 की औसत से कुल 19 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने दो पारियों में 5 या उससे अधिक विकेट (फाइव विकेट हॉल) अपने नाम किए हैं. 


पहले टेस्ट में बरपाया था कहर


अश्विन और जडेजा दोनों ही गेंदबाज़ों ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कहर बरपाया था. इसमें अश्विन ने कुल 8 विकेट और जडेजा ने 7 विकेट चटकाए थे. इसमें जडेजा ने पहली पारी में फाइव विकेट हॉल लिया था और जडेजा ने दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए थे. 


अब तक ऐसा रहा दोनों का टेस्ट करियर 


अश्विन- अश्विन ने अब तक अपने टेस्ट करियर में कुल 89 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए 24.05 की औसत से कुल 457 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 27.37 की औसत से कुल 3066 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 5 शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 124 रनों का रहा है. 


रवींद्र जडेजा- जडेजा ने अब तक अपने करियर में कुल 61 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 24.34 की औसत से कुल 249 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं बैटिंग में उन्होंने 37.04 की औसत से 2593 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 3 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 175* का रहा है. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: अरुण जेटली स्टेडियम में भारत का रहा है दबदबा, देखें यहां टेस्ट में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन