Nikhil Chaudhary Six On Haris Rauf: इन दिनों खेले जा रहे बिग बैश लीग 2023-24 (BBL) में दिल्ली के जन्में निखिल चौधरी होबार्ट हरिकेंस के लिए खेल रहे हैं. निखिल ने पंजाब के लिए अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-22 खेला है. लेकिन भारत में ज़्यादा मौके न मिल पाने के चलते निखिल ने ऑस्ट्रेलिया का रुख किया. अब बीबीएल में दिल्ली के निखिल चौधरी ने पाकिस्तान के स्टार पेसर हारिस रऊफ पर ऐसा छक्का लगाया, जिसके देख सबसे मुंह खुले के खुले रह गए. 


हारिस रऊफ पर निखिल चौधरी के छक्के का शानदार वीडियो बीबीएल के ज़रिए सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि मेलबर्न स्टार्स के पेसर हारिस रऊफ ने होबार्ट हरिकेंस के बल्लेबाज़ निखिल चौधरी को आगे की तरफ गेंद डाली. गेंद ऑफ स्टंप के हल्की सी बाहर थी, निखिल थोड़ा सा पीछे हटे और उन्होंने बड़ी ही खूबसूरती के साथ उस पर बल्ला लगाते हुए डीप बैकवर्ड प्वाइंट की ओर छक्का लगा दिया. 


निखिल का ये छक्का वाकाई निहारने वाला था. खुद हारिस रऊफ भी इस छक्के को देख हक्का-बक्का रह गए. वीडियो में फिर छक्के को स्लोमोशन में दिखाया गया, जिसे आप एक बार नहीं बल्कि कई बार देखे सकते हैं. इस बेहतरीन शॉट की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है. निखिल ने ये छक्का पहली पारी के 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगाया. मुकाबले में निखिल ने 16 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 32 रनों की पारी खेली. 






निखिल की टीम ने गंवाया मुकाबला 


मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया और पहले बैटिंग के लिए उतरी होबार्ट हरिकेंस को 19.4 ओवर में 155 रनों पर ऑलआउट कर दिया. टीम के लिए ओपनर कालेब जेवेल ने सबसे बड़ी पारी खेली, जिन्होंने 37 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 45 रन स्कोर किए. इसके अलावा मैकलिस्टर राइट ने 33 और निखिल चौधरी ने 32 रन बनाए. वहीं टीम के बाकी सभी बल्लेबाज़ फ्लॉप रहे. 


फिर दूसरी पारी की शुरुआत से पहले बारिश आ गई और फिर बारिश बंद होने के बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत मेलबर्न स्टार्स को 7 ओवर में 67 रनों का रिवाइज्ड टारगेट दिया गया, जिसे उन्होंने 6.3 ओवर में हासिल कर जीत अपने नाम कर ली. मेलबर्न स्टार्स के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंदों में 35* रनों की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के शामिल रहे. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: दूसरे टेस्ट के लिए केपटाउन पहुंची टीम इंडिया, देखें सिराज ने कैसे विश किया न्यू ईयर