Delhi Capitals Auction Strategy: दुबई में 19 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी काफी व्यस्त रहने वाली है. इस ऑक्शन में दिल्ली को 9 खिलाड़ी चुनने होंगे और उसके पर्स में 28.95 करोड़ की रकम होगी. यानी प्रति स्लॉट उसके पास 3.20 करोड़ रुपए होंगे.


यहां दिल्ली कैपिटल्स को सबसे ज्यादा फोकस कुछ अच्छे बल्लेबाज चुनने पर करना होगा. दरअसल इस ऑक्शन से पहले दिल्ली की टीम ने कुल 11 खिलाड़ी रिलीज किए थे और इनमें ज्यादातर बल्लेबाज ही थे. ऐसे में अब उसके पास बल्लेबाजी में सीमित विकल्प ही बचे हैं.


दिल्ली की टीम में डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श के अलावा बड़ा बल्लेबाज नजर नहीं आता है. यहां ललित यादव, और अक्षर पटेल भी हैं, जो पिछले सीजन प्रभावी रहे थे. ऋषभ पंत की वापसी पर सस्पेंस बना हुआ है और पृथ्वी शॉ लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. ऐसे में दिल्ली को आगामी ऑक्शन में निश्चित तौर पर तीन से चार अच्छे बल्लेबाजों को अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाना पड़ेगा.


तेज और स्पिन गेंदबाजों का अच्छा संतुलन
गेंदबाजी विभाग में दिल्ली के पास अच्छा संतुलन है. तेज गेंदबाजों में एनरिक नॉर्किया, मुकेश कुमार, लुंगी एनगिडी, मिचेल मार्श और खलील अहमद है. वहीं स्पिन विभाग में इस टीम के पास अक्षर और कुलदीप की बड़ी जोड़ी मौजूद है. ऐसे में गेंदबाजी डिपार्टमेंट में दिल्ली को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. फिर भी इस ऑक्शन में दिल्ली फ्रेंचाइजी एक या दो बड़े तेज गेंदबाजों पर फोकस कर सकती है.


रिलीज प्लेयर्स: डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, अक्षर पटेल, मिशेल मार्श, अभिषेक पोरेल, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत, ललित यादव, मुकेश कुमार, यश ढुल, प्रवीण दुबे, सयैद खलील अहमद, विकी ओस्तवाल.


रिटेन प्लेयर्स: रिली रोसो, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, फिलिप साल्ट, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, सरफराज़ ख़ान, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, अमन खान, प्रियम गर्ग.


यह भी पढ़ें...


IPL 2024 Auction: KKR पर होगा सबसे ज्यादा खिलाड़ी चुनने का प्रेशर, फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट को करना होगा तंदुरुस्त