DC vs GT Inning Report: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के सामने 225 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 224 रनों का स्कोर बनाया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 43 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 8 छक्के लगाए. जबकि अक्षर पटेल ने 43 गेंदों पर 66 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा आखिरी ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 7 गेंदों पर 26 रन बना डाले.


खासकर, आखिरी 4 ओवरों में ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स ने तूफानी बल्लेबाजी की. आखिरी 24 गेंदों पर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने 97 रन बटोरे. मोहित शर्मा के 20वें ओवर में ऋषभ पंत ने 31 रन बना डाले, जिसमें 3 छक्के जड़े. इससे पहले 19वां ओवर करने आए साई किशोर के 6 गेंदों पर 22 रन बने. इस तरह आखिरी 12 गेंदें पर 53 रन बने. मोहित शर्मा के 4 ओवर में 73 रन बने, लेकिन इस गेंदबाज को कामयाबी नहीं मिली.


ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने संभाली पारी...


ऋषभ पंत और अक्षर पटेल के बीच 113 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि, इससे पहले टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही. ओपनर जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क 14 गेंदों पर 23 रन बनाकर पवैलियन लौटे. पृथ्वी शॉ 7 गेंदों पर 11 रन बनाकर चलते बने. शाई होप ने 6 गेंदों पर 5 रनों का योगदान दिया. दिल्ली कैपिटल्स 5.4 ओवर के बाद 44 रनों पर 3 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी. लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने पारी को मुश्किल से निकाल लिया.


ऐसा रहा गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों का हाल


वहीं, गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की बात करें तो संदीप वारियर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. संदीप वारियर ने दिल्ली कैपिटल्स के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा नूर अहमद को 1 कामयाबी मिली. बताते चलें कि शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर काबिज है. गुजरात टाइटंस के 8 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं. जबकि दिल्ली कैपिटल्स 8 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ आठवें पायदान पर हैं. लिहाजा, दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी.


ये भी पढ़ें-


दिनेश कार्तिक, मयंक यादव से रियान पराग तक... T20 World Cup के लिए अंबाती रायडू ने चुने चौंकाने वाले नाम


T20 World Cup 2024: 'इस बल्लेबाज को मिल चुका है अमेरिकी वीजा-टिकट...', सहवाग ने किसके लिए की ये बड़ी भविष्यवाणी