IPL 2023 DC vs RR: आईपीएल का 11वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला गया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 हरा दिया. यह दिल्ली की इस सीजन में लगातार तीसरी हार है. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है. इस मैच में एक बार फिर यशस्वी जयसवाल का जबरदस्त जादू चला, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.


राजस्थान के ओपनर यशस्वी जयसवाल ने भी शुरुआत से ही दिल्ली पर दवाब बनाए रखा. उन्होंने 193 से ऊपर की स्ट्राइक रेट 31 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को एक धुंआधार शुरआत दी. उन्होंने भी अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया. इस बेहतरीन पारी की वजह से जयसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.


उनके जॉस बटलर ने भी अपनी इस पारी में 51 गेंदों का सामना किया और 155.90 की औसत से 79 रनों की पारी खेली. इस पारी में बटलर ने 11 चौके और 1 छक्का भी लगाया. बटलर के ज्यादा रन बनाने के बावजूद प्लेयर ऑफ द मैच जयसवाल को दिया गया क्योंकि उन्होंने अपनी टीम को शुरुआत से ही मैच में आगे कर दिया था.


प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले युवा खिलाड़ी ने क्या कहा


राजस्थान के इस युवा खिलाड़ी ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद कहा कि, "मैंने काफी मेहनत की है. मैंने अपने आप को एक्सप्लेन करने की कोशिश की है. मेरे लिए सीखना जरूरी है. मेरे लिए एक युवा खिलाड़ी के तौर पर बढ़ते रहना जरूरी है. मेरे दिमाग में सिर्फ एक चीज थी, कि अगर खराब गेंद मिलेगी तो मैं बड़ा शॉट मारुंगा. मैंने बटलर से सबकुछ सीखा हैं. मैं देखने की कोशिश करता हूं कि वह कैसे प्रैक्टिस करते हैं और फिर मुझे पता रहता है कि मैं किस गेंदबाज पर हावी हो सकता हूं."


इन दोनों के अलावा शिमरन हेटमायर ने भी 21 गेंदों में नाबाद 39 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 199 रनों तक पहुंचा दिया. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में टॉस के अलावा कुछ भी नहीं जीता. दिल्ली की टीम ने गेंदबाजी में भी काफी खराब शुरुआत की और फिर बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने पहले ओवर में 2 विकेट गंवा दिए. डेविड वॉर्नर 55 गेंदों में 65 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन वो टीम के किसी काम नहीं आई. अंत में दिल्ली की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 142 रन ही बना पाई. 


यह भी पढ़ें: खराब परफॉर्मेंस से उबर नहीं पा रहे रियान पराग, 50 मैचों के बाद भी सिर्फ 16 का बैटिंग एवरेज