नई दिल्ली: शिखर धवन आईपीएल 2020 में शानदार फॉर्म में चल रहे है. शिखर धवन ने अब तक इस साल की आईपीएल में 47.72 की एवरेज और 145 कि स्ट्राइक रेट के साथ 14 मैचों में 525 रन बनाया है. क्वालीफ़ायर मैच में भी शिखर पर काफी दारोमदार हैं और इस बाएं हाथ के ओपनर पर दिल्ली के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग भी भरोसा कर रहे है.


शिखर धवन गुरुवार के क्वालीफ़ायर मैच से पहले काफी कॉन्फिडेंट दिखे. क्या चार बार की चैंपियन मुम्बई इंडियंस की टीम इस मुक़ाबले में फेवरिट है? इस सवाल पर शिखर धवन ने कहा है, "मुम्बई इंडियंस फेवरिट है ऐसा में नही मानता हूं, दिल्ली एक क्वालिटी टीम है और कोई भी टीम को हराने में सक्षम है. हमलोगों को सिर्फ अच्छी क्रिकेट खेलनी है और सटीक प्लानिंग की ज़रूरत है. अगर ये होता है तो हम ये मुक़ाबला भी जीत सकते है."


ग्रुप लीग के आखिरी मुक़ाबले में शिखर और अजिंक्य रहाणे के अर्ध शतक की बदौलत बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली की टीम ने आसान जीत दर्ज की थी. शिखर ने कहा, ''राहाणे मिडिल आर्डर में फिरसे फॉर्म दिखा रहे हैं और इसमे खुलकर बल्लेबाज़ी करना और भी आसान हो गया है.''


रोहित शर्मा क्वालीफ़ायर मैच में शायद मुम्बई इंडियंस की तरफ से खेलेंगे. शिखर धवन ने कहा है, "रोहित एक बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन बीच मे कुछ मैचों में वो नही खेल पाएं हैं और इस वजह से किस तरह की टच में हैं वो निश्चित नही है. दिल्ली की टीम को इस बात का फायदा ज़रूर मिलेगा."


शिखर धवन ने पिछले मैच में अर्ध शतक लगाकर इस सीजन में 500 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है. शिखर धवन ने अब तक चार बार आईपीएल में 500 से ज़्यादा रन बनाएं है.