Who Is Rasikh Salam Dar: शनिवार को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 रनों से हराया. इस जीत के बाद ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो युवा तेज गेंदबाज रसिख सलाम डार रहे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खिलाड़ी के लिए सफर बेहद मुश्किल रहा है? बीसीसीआई ने साल 2019 में रसिख सलाम डार पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी. अब आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच विनर साबित हो रहे हैं.


जब बीसीसीआई ने रसिक सलाम डार पर लगाया बैन...


दरअसल, रसिख सलाम डार पर आरोप था कि भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल होने के लिए फर्जी जन्म प्रमाणपत्र का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद बीसीसीआई ने 2 साल का बैन लगा दिया. इस बैन के बाद रसिख सलाम डार के करियर पर खतरा मंडराने लगा था. लेकिन इन तमाम कड़वी यादों को भुलाते हुए अब रसिख सलाम डार लगातार शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस के लिए रसिख सलाम डार ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इस गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा नेहल वढ़ेरा और मोहम्मद नबी का अहम विकेट अपने नाम किया.


ऐसा रहा है रसिक सलाम डार का सफर...


बताते चलें कि रसिख सलाम डार का जन्म 5 अप्रैल 2000 को जम्मू कश्मीर के कुलग्राम में हुआ. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स से पहले यह खिलाड़ी मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के स्क्वॉड का हिस्सा रह चुका है. आईपीएल ऑक्शन 2019 में मुंबई इंडियंस ने रसिख सलाम डार को 20 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा था. दरअसल, स्कूली शिक्षा बोर्ड ने जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन को रसिक सलाम डार की आयु के बारे में रिपोर्ट सौंपी थी. इस रिपोर्ट के बाद साफ हो गया कि इस युवा खिलाड़ी ने अपनी उम्र के साथ छेड़छाड़ की थी. बहरहाल, इसके बाद बीसीसीआई ने रसिक सलाम डार पर 2 साल का बैन लगा दिया.


ये भी पढ़ें-


सैमसन पर भरोसा नहीं, यश दयाल को बनाया T20 World Cup का हिस्सा, इस दिग्गज ने अपनी टीम से चौंकाया